polity question with answer in hindi:राजनीतिक विज्ञान प्रश्नोत्तर हिंदी में
polity question with answer in Hindi given below.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है?
➣राष्ट्रपति
लोकसभा में राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत कितने सदस्य होते हैं?
➣2
संविधान में नागरिकता का प्रावधान किस भाग में दिया गया है?
➣भाग 2 (अनुच्छेद 5-11)
किस अनुच्छेद के तहत केंद्र सरकार को आपातकालीन शक्तियाँ प्राप्त हैं?
➣अनुच्छेद 352, 356, 360
राज्यसभा के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है?
➣6 वर्ष (हर 2 साल में 1/3 सदस्य सेवानिवृत्त होते हैं)
संविधान के किस अनुच्छेद में ग्राम पंचायतों का प्रावधान किया गया है?
➣अनुच्छेद 243
संविधान में कितनी अनुसूचियाँ (Schedules) हैं?
➣12 अनुसूचियाँ
भारत का सर्वोच्च न्यायालय किस अनुच्छेद के तहत स्थापित किया गया है?
➣अनुच्छेद 124
लोकसभा में धन विधेयक (Money Bill) किसके अनुमोदन से प्रस्तुत किया जाता है?
➣राष्ट्रपति
संविधान का कौन-सा संशोधन ‘पंचायती राज प्रणाली’ से संबंधित है?
➣73वां संशोधन, 1992
कौन सा अनुच्छेद “भारत को एक धर्मनिरपेक्ष राज्य” घोषित करता है?
➣अनुच्छेद 25-28
राज्यपाल की न्यूनतम आयु सीमा क्या है?
➣35 वर्ष
राज्यसभा के प्रथम सभापति कौन थे?
➣डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद ‘एक देश, एक नागरिकता’ की बात करता है?
➣अनुच्छेद 5
भारत में वित्त आयोग (Finance Commission) किस अनुच्छेद के तहत गठित किया जाता है?
➣अनुच्छेद 280
किस संविधान संशोधन के तहत मतदान की आयु 21 से घटाकर 18 वर्ष की गई?
➣61वां संविधान संशोधन, 1988
राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कितने समय के लिए की जा सकती है?
➣पहली बार 6 महीने के लिए, फिर संसद की मंजूरी से बढ़ाई जा सकती है
कौन-सा अनुच्छेद राष्ट्रपति को क्षमादान (Pardon) की शक्ति प्रदान करता है?
➣अनुच्छेद 72
संविधान में भाषा संबंधी प्रावधान किस भाग में दिए गए हैं?
➣भाग 17 (अनुच्छेद 343-351)
अनुच्छेद 51A किससे संबंधित है?
➣नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों से