Basic Electrical Engineering MCQ and PYQ in hindi – 1000+ Best MCQ

Basic Electrical Engineering MCQ and PYQ in hindi से संबंधित MCQ प्रश्न और उनके उत्तर। इसके साथ ही, हमने पिछले वर्षों के प्रश्न (PYQ) भी शामिल किए हैं ताकि आप परीक्षा के पैटर्न को समझ सकें और बेहतर ढंग तैयारी कर सकें।

Basic Electrical Engineering MCQ and PYQ in hindi

Basic Electrical Engineering MCQ and PYQ in hindi

ओम का नियम क्या बताता है?

A. V = I/R
B. V = IR
C. I = VR
D. R = V/I
Answer: V = IR

एम्पियर के नियम का प्रयोग क्या निर्धारित करने के लिए किया जाता है?

A. चालक के आसपास चुंबकीय क्षेत्र (Magnetic Feild) कि दिशा
B. जनरेटर में उत्पन्न EMF की दिशा
C. चालक में उत्पन्न EMF की दिशा
D. मोटर के घूमने की दिशा
Answer: जनरेटर में उत्पन्न EMF की दिशा

विशिष्ट प्रतिरोध (Specific Resistance) की यूनिट क्या है?

A. ओम-मीटर
B. ओम प्रति मीटर
C. हेनरी
D. फ्लक्स
Answer: ओम-मीटर

ऊर्जा की वास्तविक इकाई (Practical Unit) क्या है?

A. KVA
B. KW
C. KWH
D. KVAR
Answer: KWH

1 किलोवाट-घंटा (kWh) बराबर है

A. 860 किलो कैलोरी
B. 1.6 × 10⁶ जूल
C. 1000 वाट
D. 3.6 × 10⁶ जूल
Answer: 3.6 × 10⁶ जूल

किसकी चालकता अधिक होती है?

A. नूट्रान
B. प्रोटॉन
C. इलेक्ट्रान
D. इनमें से कोई नहीं।
Answer: इलेक्ट्रान

किसी चालक में विधुत की चालकता किसके कारण होती है?

A. प्रोटॉन
B. नूट्रान
C. सीमित इलेक्ट्रॉन्स
D. फ्री इलेक्ट्रॉन्स
Answer: फ्री इलेक्ट्रॉन्स

किरचॉफ का करंट लॉ (KCL) किस सिद्धांत पर आधारित है?

A. आवेश संरक्षण
B. ऊर्जा संरक्षण
C. विद्धुत संरक्षण
D. इनमें से कोई नहीं
Answer: आवेश संरक्षण

1 मेगा ओम _____ बराबर है?

A. 10⁻⁶ ओम
B. 10⁻³ ओम
C. 10⁶ ओम
D. 10³ ओम
Answer: 10⁻⁶ ओम

केल्विन किसकी यूनिट है?

A. प्रकाश तीव्रता
B. फ्लक्स
C. समय
D. तापमान
Answer: तापमान

यदि किसी तार की लंबाई दोगुनी कर दी जाए, तो उसका प्रतिरोध कितना हो जाएगा?

A. चार गुना
B. दोगुना
C. आधा
D. समान
Answer: समान

ब्योट सेवर्ट नियम किसका सामान्य संशोधन है?

A. फैराडे का नियम
B. एम्पियर का नियम
C. लेंज नियम
D. किरचौफ नियम
Answer: एम्पियर का नियम

निम्न में कौन सा किरचॉफ के वोल्टेज लॉ (KVL) का उदाहरण है

A. ऊर्जा संरक्षण
B. सर्किट में करंट का योग शून्य होता है
C. सर्किट मे प्रतिरोध समान होता है
D. लूप में वोल्टेज ड्रॉप का योग शून्य होता है
Answer: लूप में वोल्टेज ड्रॉप का योग शून्य होता है

किरचॉफ का करंट लॉ (KCL) किसे संरक्षित मानता है?

A. आवेश
B. वोल्टेज
C. पावर
D. ऊर्जा
Answer: आवेश

एक B.O.T. किसकी यूनिट होती है?

A. 1000 KWH
B. 10 KWH
C. 1 KWH
D. 0.1 KWH
Answer: 1 KWH

ओम का नियम प्रदक्षित करने वाला वक्र (curve) है?

A. रैखिक (Linear)
B. अरैखिक (Non-Linear)
C. परवलयिक (Parabolic)
D. अतिपरवलयिक (Hyperbolic)
Answer: रैखिक (Linear)

विधुत ऊर्जा की SI यूनिट कौन-सी है?

A. जूल
B. एम्पियर
C. KWH
D. एम्पियर-सेकेंड
Answer: जूल विधुत उर्जा की SI यूनिट है

किसी चालक का विशिष्ट प्रतिरोध (Specific Resistance) निर्भर करता है?

A. चालक कि विमा (Dimension) पर
B. चालक पदार्थ के संघटन (Composition) पर
C. चालक के प्रतिरोध पर
D. उपर्युक्त सभी
Answer: उपर्युक्त सभी

निम्न मे कौन-सा द्वितरफा तत्व (Bilateral Element) नहीं है?

A. प्रतिरोध (Resistor)
B. प्रेरक (Inductor)
C. ट्रांजिस्टर (Transistor)
D. संधारित्र (Capacitor)
Answer: ट्रांजिस्टर (Transistor)

Basic Electrical Engineering MCQ and PYQ in hindi पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

Scroll to Top