इस आर्टिकल में Electric charge kise kehte hai,Types, Properties and Units के बारे में विस्तार से समझाया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

विद्युत आवेश (Electric Charge) –
आवेश(charge) पदार्थ का वह गुण है जिसके कारण पदार्थ विद्युतीय या चुंबकीय प्रभाव को दर्शाता है आवेश (charge) कहलाता है।
या

आवेश (charge) के प्रकार –
बेंजामिन फ्रेंकलिन के आधार पर आवेश दो प्रकार का होता है
( ¡ ) धनावेश (Positive Charge)
( ¡¡ ) ऋणावेश (Negative Charge)
परमाणु के नाभिक में प्रोटॉन, इलेक्ट्रॉन तथा न्यूट्रॉन उपस्थित होते हैं प्रोटॉन पर धनावेश (+ve charge) होता है, इलेक्ट्रॉन पर ऋणावेश (-ve charge) होता है और न्यूट्रॉन आवेशहीन होता है।
¡. धनावेश (Positive Charge) : यदि किसी वस्तु में प्रोटॉन की संख्या इलेक्ट्रॉन की संख्या से अधिक है तो वस्तु धनावेशित होगी।
¡¡. ऋणावेश (Negative Charge) : यदि किसी वस्तु में इलेक्ट्रॉन की संख्या प्रोटॉन की संख्या से अधिक है तो वस्तु ऋणावेश होगी।
विद्युत आवेश के मात्रक (Units of Charge) —
विद्युत आवेश का S.I मात्रक कूलांब (coulomb) होता है जिसे ‘C’ से व्यक्त किया जाता है।
CGS मात्रक स्टेट कूलांब (st.c) होता है।
1c = 3×10⁹ st.c |
विद्युत आवेश के गुण (Properties of charge) –
० समान प्रकृति के आवेश एक-दूसरे को प्रतिकर्षित करते हैं जैसे कि – (– और –) , (+ और +)
० अलग-अलग प्रकृति के आवेश एक-दूसरे को आकर्षित करते हैं जैसे कि – (– और +) , (+ और –)
i = Q/t |
इसलिए

आवेशन की विधियां (Method of charging) –
1. घर्षण द्वारा आवेशन
2. इंडक्शन द्वारा आवेशन
3. चालन द्वारा आवेशन
आशा करते हैं कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी।