RRB NTPC PYQ in Hindi में ढूंढ़ने की थकान अब खत्म। हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसा प्लेटफॉर्म जहाँ आपको सभी प्रश्न हल सहित, आसान भाषा में मिलेंगे। प्रश्नों को अच्छे से पढ़ें और अपनी कमजोरियों को पहचानें बार बार Revision करें।

Thank you for reading this post, Join Telegram for PDF

rrb ntpc pyq in hindi

RRB NTPC PYQ in Hindi

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की स्थापना कब हुई?
A. 1930
B. 1935
C. 1947
D. 1950

रवीन्द्रनाथ टैगोर को किस कृति के लिए नोबेल पुरस्कार मिला था?
A. गीतांजलि
B. गीता रहस्य
C. गोदान
D. संघर्ष

भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में समानता का अधिकार दिया गया है?
a) अनुच्छेद 14
b) अनुच्छेद 19  
c) अनुच्छेद 21  
d) अनुच्छेद 32  

भारतीय चुनाव आयोग में कुल कितने निर्वाचन आयुक्त होते हैं?
A. 1
B. 2
C. 3
D. 4
उत्तर: C (1 मुख्य निर्वाचन आयुक्त + 2 आयुक्त)

संविधान में राज्य सूची में कुल कितने विषय हैं?
A. 52
B. 61
C. 66
D. 59

भारत सरकार का संवैधानिक प्रमुख कौन है?
a) प्रधानमंत्री
b) राष्ट्रपति
c) मुख्यमंत्री
d) गृह मंत्री

rrb ntpc pyq in hindi

कावेरी नदी का उदगम स्थल है?
A. तमिलनाडु
B. उत्तराखंड
C. गुजरात
D. कर्नाटक (ब्रह्मगिरी पर्वत)

नर्मदा बचाओ आंदोलन के प्रमुख नेता कौन थे?
A. अन्ना हज़ारे
B. मेधा पाटकर
C. विनोबा भावे
D. सुनीता नारायण

चिल्का झील किस राज्य में स्थित है?
A. बिहार
B. ओडिशा
C. महाराष्ट्र
D. गुजरात

विधान परिषद का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम उम्र क्या है?
a) 30 वर्ष
b) 25 वर्ष
c) 21 वर्ष
d) 35 वर्ष

राष्ट्रीय प्रतीक में ‘सत्यमेव जयते’ कहां से लिया गया है?
A. ऋग्वेद
B. मुण्डक उपनिषद
C. महाभारत
D. मनुस्मृति

rrb ntpc pyq in hindi

भारत में वित्त आयोग का गठन किस अनुच्छेद के तहत किया जाता है?
A. अनुच्छेद 112
B. अनुच्छेद 280
C. अनुच्छेद 324
D. अनुच्छेद 368

भूकंप की तीव्रता मापने का पैमाना कौन-सा है?
A. मर्सेली
B. रिक्टर स्केल
C. फारेनहाइट
D. टॉर्ली

किस नदी को ‘बंगाल का शोक’ कहा जाता है?
A. गंडक
B. कोसी
C. दामोदर
D. घाघरा

किस गवर्नर-जनरल ने स्थायी बंदोबस्त (Permanent Settlement) लागू किया?
A. लॉर्ड हार्डिंग द्वितीय
B. लॉर्ड कर्ज़न
C. लॉर्ड कार्नवालिस
D. लॉर्ड रिपन

भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों को कब जोड़ा गया?
A. 40वाँ संशोधन
B. 42वाँ संशोधन
C. 44वाँ संशोधन
D. 52वाँ संशोधन

rrb ntpc pyq in hindi

हड़प्पा सभ्यता किस युग से संबंधित है?
A. पाषाण युग
B. कांस्य युग
C. लौह युग
D. नवपाषाण युग

वर्तमान में भारत में कितने उच्च न्यायालय (High Courts) हैं?
A. 23
B. 25
C. 21
D. 28

ग्लोबल हंगर इंडेक्स (GHI) 2025 में भारत का स्थान क्या था?
a) 101वाँ  
b) 107वाँ  
c) 102वाँ
d) 118वाँ  

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का मुख्यालय कहाँ है?
a) जेनेवा, स्विट्जरलैंड
b) न्यूयॉर्क, यूएसए  
c) पेरिस, फ्रांस  
d) रोम, इटली  

आवर्त सारणी के किस समूह को ‘नोबल गैसेज़’ कहा जाता है?
a) समूह 16  
b) समूह 17  
c) समूह 18
d) समूह 15  

rrb ntpc pyq in hindi

मानव शरीर में ‘इंसुलिन’ हार्मोन किस अंग द्वारा स्रावित होता है?
a) अग्न्याशय (पैंक्रियाज)
b) यकृत  
c) थायरॉयड  
d) एड्रिनल ग्रंथि  

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) की स्थापना किस वर्ष हुई?
a) 2009  
b) 2010
c) 2011  
d) 2012  

भारत का सर्वोच्च विधि अधिकारी होता हैं?
a) राष्ट्रपति
b) उप प्रधानमंत्री
c) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
d) महान्यायवादी

पौधे की वृद्धि के लिए आवश्यक सूक्ष्म पोषक तत्व कौन सा है?
a) नाइट्रोजन  
b) जिंक
c) फॉस्फोरस  
d) पोटैशियम  

लोकसभा स्पीकर का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है?
a) 4
b) 5
c) 6
d) कोई निश्चित कार्यकाल नहीं।

अम्ल वर्षा (Acid Rain) मुख्य रूप से किन गैसों के वायुमंडल में उपस्थिति के कारण होती है?
a) SO₂ और NOx
b) CO और CO₂  
c) O₂ और N₂  
d) CH₄ और H₂  

rrb ntpc pyq in hindi

संविधान में _________ पद का कोई प्रावधान नहीं है।
a) महान्यायवादी
b) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
c) उपराष्ट्रपति
d) उपप्रधानमंत्री

मनुष्य के मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग कौन सा है?
a) सेरिबैलम  
b) सेरेब्रम
c) मेडुला ओब्लोंगेटा  
d) थैलेमस  

कौन सा अनुच्छेद कार्यपालिका को न्यायपालिका से अलग करता है।
a) अनुच्छेद 44
b) अनुच्छेद 48
c) अनुच्छेद 50
d) अनुच्छेद 53

इन सभी प्रश्नों के साथ साथ आपको Current Affairs में भी ध्यान देना होगा सभी Exams में यहां से ज्यादातर प्रश्न पूछें जा रहे हैं, तो Download करें –

Railway Current Affairs 2025-26 PDF

1 2 3 4 8 9 10 11 12
Scroll to Top