RRB NTPC MOST IMPORTANT PYQ IN HINDI | PYQ PDF Free

RRB NTPC MOST IMPORTANT PYQ IN HINDI

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Railway भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा आयोजित की जाने वाली RRB NTPC की परीक्षा में सबसे ज्यादा बार आए हुए प्रश्न इस आर्टिकल [RRB NTPC MOST IMPORTANT PYQ IN HINDI] में दिए गए है यह कहना गलत होगा कि बिल्कुल यही प्रश्न Exam में आएंगे लेकिन हाँ इनसे मिलते जुलते प्रश्न ही पूछे जाते हैं इसलिए इन प्रश्नों पढ़ना आवस्यक हो जाता है यह भी हो सकता है कि शायद इनमे से ही कुछ प्रश्न आ जाएं। तो चलिए दोस्तों अब हम इन प्रश्नों को पढ़ लेते हैं, जो आपकी तैयारी में महत्वपूर्ण सिद्ध होंगे तो शुरु करते हैं।

RRB NTPC MOST IMPORTANT PYQ IN HINDI

प्रश्न 1 : विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?

a) पेरिस
b) न्यूयॉर्क
c) वाशिंगटन डी.सी.
d) जिनेवा

उत्तर: c) वॉशिंगटन डी सी (सयुंक्त राज्य अमेरिका)

प्रश्न 2 : भारत में वस्तु एवं सेवा कर (GST) को कब लागू किया गया?

a) 1 अप्रैल 2016 को
b) 5 जून 2017 को
c) 1 जुलाई 2017 को ✅
d) 5 जुलाई 2016 को

उत्तर : c) 1 जुलाई 2017 को

प्रश्न 3 : भारतीय संविधान में जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार किस अनुच्छेद में दिया गया है?

a) अनुच्छेद 18
b) अनुच्छेद 21 ✅
c) अनुच्छेद 22
d) अनुच्छेद 23

उत्तर: b) अनुच्छेद 21

प्रश्न 4 : ओलंपिक ध्वज में छल्लों की संख्या कितनी होती है?

a) 2
b) 4
c) 5 ✅
d) 6

उत्तर: c) 5

प्रश्न 5 : मानव शरीर में सबसे बड़ी ग्रंथि कौन-सी होती है?

a) थायराइड
b) पिट्यूटरी
c) यकृत (Liver) ✅
d) फीमर

उत्तर: c) यकृत (Liver) मानव शरीर कि सबसे बड़ी ग्रन्थि है।

प्रश्न 6 : भारतीय संविधान में ‘राज्य नीति के निदेशक सिद्धांत’ (DPSP) किस भाग में दिए गए हैं।

a) भाग – II
b) भाग – III
c) भाग – IV ✅
d) भाग – V

उत्तर: c) भाग – IV

प्रश्न 7 : निम्न मे ऐसी कौन-सी नदी ‘डेल्टा’ नहीं बनाती है?

a) नर्मदा ✅
b) गोदावरी
c) ब्रह्मपुत्र
d) गंगा

उत्तर: a) नर्मदा

प्रश्न 8 : कौन सा भारत का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर(चोटी) है।

a) गुरुशिखर
b) नंदा देवी
c) धौलागिरि
d) कंचनजंघा ✅

उत्तर: d) कंचनजंघा भारत में स्थित सबसे ऊंचा पर्वत शिखर है।

प्रश्न 9 : भारत के पहले मुख्य निर्वाचन आयुक्त कौन थे।

a) जी वी मावलंकर
b) जवाहरलाल नेहरू
c) सुकुमार सेन ✅
d) वाई वी रेड्डी

See also  rrb ntpc previous year gk mcq in hindi 2025 Free

उत्तर: c) सुकुमार सेन

प्रश्न 10 : भारतीय रेलवे का राष्ट्रीयकरण कब किया गया था?

a) 1852
b) 1922
c) 1951 ✅
d) 1982

उत्तर: c) 1951 में

प्रश्न 11 : क्रिकेट में पहली बार भारत ने T20 विश्व कप कब जीता था?

a) 2007 ✅
b) 2011
c) 2005
d) 1988

उत्तर: a) 2007 में

प्रश्न 12 : प्रसिद्ध पुस्तक “द आइडिया ऑफ डेमोक्रेसी” की रचना किसने की थी।

a) अरविन्द घोस
b) सेन वॉटसन
c) सलमान रुसदी
d) सैम पित्रोदा ✅

उत्तर: d) सैम पित्रोदा

प्रश्न 13 : कावेरी नदी किस राज्य में बहती है।

a) तमिलनाडु ✅
b) त्रिपुरा
c) असम
d) नागालैंड

उत्तर: a) तमिलनाडु

प्रश्न 14 : किस संविधान संशोधन द्वारा मौलिक कर्तव्यों (Fundamental Duties) को जोड़ा गया?

a) 42 वें ✅
b) 44 वें
c) 46 वें
d) 76 वें

उत्तर: a) 42 वें संविधान संशोधन (1976) के द्वारा

प्रश्न 15 : DNA का पूरा नाम क्या है बताओ ?

a) ड्यूल न्यूरॉन एसिड
b) डीऑक्सीराइबोज नाइट्रोजन एसिड

c) डीऑक्सीराइबोन्यूक्लिक एसिड
d) डायनामिक न्यूक्लिक एसिड

उत्तर: c) डीऑक्सीराइबोन्यूक्लिक एसिड

प्रश्न 16 : अष्टप्रधान किसके दरबार मे थे?

a) अकबर
b) राणा सांगा
c) शिवाजी ✅
d) कृष्णदेव राय

उत्तर c) शिवाजी के दरबार में अष्टप्रधान रहते थे और नवरत्न, अकबर के दरबार में रहते थे।

प्रश्न 17 : IOC (International Olympic Committee) कि पहली महिला और अफ्रीकी अध्यक्ष बनीं।

a) प्रतिभा देवी पाटिल
b) नेतुम्बो नंदी-नदैतवाह
c) क्रिस्टी कोवेन्ट्री ✅
d) स्मृति ईरानी

उत्तर: c) क्रिस्टी कोवेन्ट्री

प्रश्न 18 : पहले लोकसभा अध्यक्ष जिनके विरुद्ध अविस्वाश प्रस्ताव लाया गया था।

a) जवाहर लाल नेहरू
b) सुकुमार सेन
c) एस राधाकृष्णन
d) गणेश वासुदेव मावलंकर ✅

उत्तर: d) जी वी मावलंकर (गणेश वासुदेव मावलंकर)

प्रश्न 19 : स्थानीय स्वशासन का जनक कहा जाता है।

a) लॉर्ड कैनिंग
b) लॉर्ड वेलेजली
c) लॉर्ड रिपन ✅
d) लॉर्ड माउंटबेटन

उत्तर: c) लॉर्ड रिपन

प्रश्न 20 : भारत की पहली “हाइड्रोजन ट्रेन” किस राज्य में शुरू की गई?

a) गुजरात
b) हरियाणा ✅
c) पश्चिम बंगाल
d) उत्तराखंड

उत्तर: b) हरियाणा

प्रश्न 21: काँग्रेस का प्रथम बार विभाजन कब हुआ ?

इसका ANSWER आप बताओ?

Read More ….

RRB NTPC परीक्षा में सफलता पाने के लिए सही रणनीति और लगातार मेहनत करते रहना ज़रूरी है। पिछले वर्षों के प्रश्नों और MCQ को हल करके आप अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं। उम्मीद है कि यह ब्लॉग आपकी परीक्षा की तैयारी में मदद करेगा।

See also  Best 100 general knowledge questions and answers

दोस्तों अगर आपको यह Article पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अपनी तैयारी को Next Level पर ले जाएं!

PDF के लिए TELEGRAM जॉइन करें – DOWNLOAD PDF

RRB NTPC MOST IMPORTANT PYQ IN HINDI

Scroll to Top